India Vs England 5th Test: Cheteshwar Pujara out for Duck by James Anderson. Second wicket for James Anderson in the over. Traps Cheteshwar Pujara this time in front of the stumps. Pujara walks back for a duck. India in big trouble right at the start. IND 1-2 after 3 overs.
#IndiaVsEngland #CheteshwarPujara #JamesAnderson
भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका,पुजारा शून्य पर आउट | भारत अभी धवन के झटके से उभरा भी नहीं था कि एंडरसन की गेंद पर पुजारा भी एलबीडब्ल्यू हो गए, पुजारा यहां रिव्यू लेने की सोच रहे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है, लेकिन तब तक समय निकल चुका था और यहां भारत को एक रन पर ही दो झटके लग। इसी के साथ एंडरसन ने मैक ग्राथ की भी बराबरी कर ली है. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने से पेसर बन गए हैं। पुजारा एंडरसन के 563वें शिकार थे.